अभियांत्रिकी तथा वैद्यकीय शिक्षा क्षेत्रीय भाषा में भी दी जानी चाहिए। इस विषय पर आधारित वादविवाद प्रतियोगिता दि.१७.०१.२०२३ को जी.एस.कॉमर्स महाविद्यालय में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में एल.ए.डी. महाविद्यालय की कक्षा- ११ वी(A.E)की छात्रा कु.तेजस्विनी खुरसंगे ने BEST SPEAKER का पारितोषिक प्राप्त कर महाविद्यालय की गरिमा बढ़ाई है। इस हेतु कु.तेजस्विनी खुरसंगे को एल.ए.डी महाविद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ।